याज्ञवल्क्य मिश्रा, Raipur. सीएम भूपेश बघेल ने कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को रोके जाने की केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की सलाह पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। सीएम बघेल ने कहा कि, इन्हें कोरोना से नहीं राहुल गांधी से भय है। एक और सवाल के जवाब में सीएम बघेल ने कहा कि बीजेपी के पास अफवाह फैलाने के अलावा कुछ नहीं है।
क्या कहा सीएम बघेल ने
सीएम भूपेश बघेल ने दिल्ली जाते वक्त एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा की। यहां उन्होंने कोरोना के हवाले से राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के लिए केंद्र सरकार की ओर से लिखे गए पत्र के मसले पर जवाब दिया। बघेल ने कहा कि “भारत जोड़ो यात्रा से इनको कितनी पीड़ा है और तकलीफ है,इस यात्रा से इनका डर बाहर निकल कर आया है। यात्रा को रोकने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। कोरोना के केस अभी चीन में ज्यादा हैं, चीन से जो यात्री आ रहे हैं उनको क्वारंटाइन करना चाहिए, वहां से जो प्लेन आ रहे हैं उसको रोकना चाहिए। भारत जोड़ो यात्रा से क्या परेशानी हो रही है। स्वास्थ्य मंत्री ने केवल भारत जोड़ो यात्रा के लिए राहुल गांधी को पत्र लिखा है इससे समझ आ जाता है कि कोरोना का भय नहीं है बल्कि इनको राहुल जी से भय है”
ये खबर भी पढ़ें...
सीएम बघेल ने संघ के क्रिसमस भोज का किया जिक्र
“वोट क्या-क्या नहीं कराता है, बीजेपी की जमीन खिसक गई है। गुजरात, गोवा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और नॉर्थ ईस्ट के कुछ राज्य बस एक पट्टी बची हुई है, बीजेपी सीमित होती जा रही है। कांग्रेस मुक्त भारत बोले थे खुद सिमटते जा रहे हैं। मोहन भागवत मजार और मस्जिद जाते हैं, अब क्रिसमस भोज का आयोजन RSS कर रही है, इनकी कथनी और करनी में बहुत अंतर है, इनका सिद्धांत से कोई लेना देना नहीं है, सत्ता के लिए ये लोग कुछ भी कर सकते हैं।”